बजाज ने लांच कर दिया दुनिया की पहली New Bajaj Freedom 125 CNG Bike जाने खासियत, माइलेज और क्या होगी कीमत?

बजाज ने दुनिया के पहले सीएनजी बाइक New Bajaj Freedom 125 CNG Bike लॉन्च किया है जी हां भारतीय दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता बजाज ऑटो ने बजाज फ्रीडम 125 सीसी सीएनजी बाइक लॉन्च कर दिया है इस बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है, इसकी खासियत यह भी है कि अगर आपको पेट्रोल या सीएनजी में स्विच करना है तो उसके लिए आपको गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं है बजाज ने इस मोटरसाइकिल को मिडिल क्लास लोगों को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया है इस बाइक का डिजाइन मौजूद सभी बाईको से थोड़ा अलग है बस फ्यूल टैंक और सीट का डिजाइन थोड़ा अलग हटकर और यूनिक बनाया है। इसके अलावा बजाज ने अपने इस बाइक में कई दमदार फीचर दिए हैं  साथ ही ये बाइक 7 डुअल टोन कलर में उपलब्ध है बाइक की लॉन्च के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी वहां मौजूद रहे।

New Bajaj Freedom 125 CNG Bike

New Bajaj Freedom 125 CNG Bike के फीचर्स

New Bajaj Freedom 125 CNG Bike के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने कुछ नये और दमदार फीचर्स के साथ बाइक को लांच किया है। इस बाइक में आपको एक्स्ट्रा रेंज के लिए जब आपकी सीएनजी खत्म हो जाए तो बैकअप के लिए आपको एक छोटा सा पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट 785 म दी गई है सीएनजी टैंक को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है, इसमें हरा रंग सीएनजी को और ऑरेंज रंग पेट्रोल को दर्शाता है, कंपनी में सेफ्टी के लिए सीएनजी के चारों तरफ एक प्रोटेक्टिव गेज दिया है। इसमें आपको एक स्टाइलिश फ्रेम दिया गया जो बाइक को हल्का बनाने के साथ ही मजबूत भी बनता है। 8000 RPM पर बाइक 9.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी ने इस बाइक में अब आपको एक लिंक्ड मोनोसाक दिया है, जो ज्यादा स्टेबिलिटी देता है चालक को चलाने में आसान और ज्यादा परफॉर्मेंस का वादा करता है. बाइक में राउंड शेप हेडलाइट, ट्यूबलेस टायर एलॉय व्हील और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक ओवरऑल स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलेगी। जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करेगी!

New Bajaj Freedom 125 CNG Bike की कितनी होगी माइलेज

New Bajaj Freedom 125 CNG Bike की कितनी होगी माइलेज

बजाज के द्वारा लांच की गई इस सीएनजी बाइक को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है क्योंकि यह बाइक भारत क्या मुझे लगता है कि दुनिया की सबसे पहले सीएनजी बेस्ड बाइक है, New Bajaj Freedom 125 CNG Bike मे कंपनी ने 125CC क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है, इसमें कंपनी दो लीटर का पैट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किलोग्राम सीएनजी टैंक दिया है कंपनी का दावा है कि यह बाइक फुल टैंक ( सीएनजी+पेट्रोल ) में 330 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रंगे देगी. माइलेज की बात करें तो यह बाइक 1 किलोग्राम सीएनजी में 102 किलोमीटर और 1 लीटर पेट्रोल में 67 किमी की तागड़ी माइलेज देगी।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

यह भी पढ़े: अपनी डिजाइन, परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स से तहलका मचाने आ रही है Tata ALTROZ Racer कार

यह भी पढ़े: iVOOMi ने लॉन्च कर दिया iVOOMi S1 Lite Electric Scooter बस ₹1499 की महीने की EMI पर लेकर जाऐ घर

New Bajaj Freedom 125 CNG Bike की क्या होगी कीमत?

कंपनी ने बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है इसके बेस मॉडल NG04 DRUM की शुरुआती कीमत 95000 से है जो 1 लाख तक जाती है मीड वेरिएंट NG04 DRUM LED की कीमत 1.05 तक है और टॉप मॉडल NG04 DISC LED की कीमत 1.10 लाख है ये सभी कीमतें एक्स शो रूम है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

आपको बता दे की बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और बाइक को देश के अलग-अलग शहर में उपलब्ध करना शुरू हो गया है, आपको बता दे कि गुजरात और महाराष्ट्र जैसे शहर में इसका टॉप लेवल वाला वेरिएंट जल्दी डिलीवरी के लिए शुरू हो जाएगी लेकिन बाकी दोनों वेरिएंट की डिलीवरी शुरू होने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा।

Leave a Comment