Infinix Note 40 5G Specs: Infinix ने 17000 में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन फीचर्स जान के खिसक जाएगी पांव तले जमीन

Infinix Note 40 5G Specs:

Infinix Note 40 5G Specs

हेलो दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि पिछले कुछ एक डेढ़ साल से इंफिनिक्स काफी अच्छे-अच्छे फोन 17000 की रेंज में लॉन्च कर चुका है जो काफी अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं और एक बार फिर इंफिनिक्स अपनी 17000 से कम की रेंज में इंफिनिक्स नोट 40 5G लॉन्च करने जा रहा है और यह फोन वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है मजे की बात तो यह है कि अगर इस फोन को आप जिस दिन फोन लॉन्च हुआ उसे दिन देते हैं तो आपको इसका वायरलेस चार्जर मेक पद आपको उनके साथ में मिलेगा । उसके साथ इस फोन में आपको और बहुत कुछ अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे! आइए Infinix Note 40 5G Specs को जरा डिटेल में जानते हैं

Infinix Note 40 5G Specs:

इसके डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें एक 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस की बड़ी डिस्पले के साथ आता है इस फोन के रेजोल्यूशन की बात करें तो आपको इसमें 2400 * 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता हैऔर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट मिलता है जो काफी फास्ट है । डिस्प्ले कलर की बात करें तो आपको इसमें 10 बीट का सुपर अमोलेड डिस्पले मिलता है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है , और इसका टच सैंपलिंग रेट 1500Hz तक है आपको इस फोन में 1300 Nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी और इसका बॉडी टू स्क्रीन रेस्यो 93.8% है
इंफिनिक्स ने अपने इस फोन में कुछ नया किया है नमै ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसमें आपको एक AI वॉइस एक्टीवेटेड हेलो लाइटिंग मिलेगी जिससे कि आप अपनी वॉइस से मोबाइल की फ्लैशलाइट को कंट्रोल कर पाएंगे।

Infinix Note 40 5G Specs

Infinix Note 40 5G Specs:

इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको एक प्लेन बैक मिलेगा जो की प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है आपको यह फोन दो कलर में अवेलेबल होगा Titan Gold और Obsidian Black, और इसमें आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिलती है जिससे कि यह तो तय है कि यह फोन एक स्क्वायरीस डिजाइन के साथ आएगा । और इसमें आपको प्लास्टिक का फ्रेम देखने को मिलता है जो कि इस रेंज में आपको हर फोन में यही मिल रहा है तो चल जाएगा। यह फोन 74.5mm चौड़ा , 164.28mm लंबा और 8.02mm मोटा होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको इसमें इंफिनिक्स का ही XOS 14 मिलेगा जो एंड्रॉयड 14 पर चलता है इसमें आपको 2 साल का मेजर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है। इंफिनिक्स इस रेंज में आपको तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए डायमंड सिटी का 702 0 5G प्रोसेसर दे रहा है जो भी काफी अच्छा प्रोसेसर है उसकी प्राइमरी स्पीड 2.2GHz होगी। इंफिनिक्स नोट 40 5G वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है और मजे की बात तो है कि आपको इसके साथ ही बॉक्स में ही इसका 15 वाट का वायरलेस MAG चार्जर साथ में मिलेगा। लेकिन यह बस शुरुआती में कुछ कस्टमर को मिलेगा अगर आप इस फोन को कहीं करीब एक या डेढ़ महीने बाद लेंगे तो आपको वायरलेस चार्जर फोन के साथ में नहीं मिलेगा । इस फोन में आपको जेबीएल के ड्यूल स्पीकर भी मिलते हैं जो काफी लाउड है।  यह भी पढ़े: Realme GT 6 Specification

Infinix Note 40 5G Specs And Review

Infinix Note 40 5G Specs:

इसके कैमरे की बात करें तो आपको इसमें बैक साइड में तीन कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसका एपर्चर f1.75 है और 2 मेगापिक्सल Telephoto सेंसर प्लस दो मेगापिक्सल का AI लेंस के साथ आता है आप इसके बैक साइड से 2K में 30 एफसी और 1080px  में 60 एफसी और 30 एफसी में फुल एचडी प्लस वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको इसमें एक 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जो काफी अच्छी फोटो निकलता है आपको इसके फ्रंट में 30 एफसी और 60 एफसी  का सपोर्ट मिलता है जिससे कि आप अच्छी खासी वीडियो इसके फ्रंट कैमरा से भी बना पाएंगे।
उसकी बैटरी की बात करें तो आपको इसमें एक 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और इसको चार्ज करने के लिए आपको 33 वाट का एक Type C चार्जर मिलता है और इस फोन को आप वायरलेस और वायर्ड दोनों तरीके से चार्ज कर पाएंगे। इंफिनिक्स ने इसमें पावर मैनेजमेंट के लिए एक डेडीकेटेड छिपा लगाया है जैसे कि फोन पावर मैनेज करता है और आपको बढ़िया बैटरी लाइफ दे सके।

Infinix Note 40 5G Specs:

इसमें आपको कुछ अलग फीचर भी मिलते हैं जैसे कि ऐआई वॉलपेपर जनरेटर जो आपको आई से वॉलपेपर जनरेट करके देगा और आपको इसमें एक ब्लैक डाटा करके फीचर मिलता है जिससे कि अगर आपसे कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इनफॉरमेशन मांगता है तो यह उसकी Blank Data जनरेट करके भेजता है और इसके साथ ही आपको इसमें एक रिपेयर मोड़ भी मिलता है इसका काम है कि अगर आपने अपने डाटा को रिपेयर मोड में डाल रखा हैं तो कोई और न ही देख पाएगा और ना ही कुछ एक्सेस कर पाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको इसमें 14 5G बैन्ड, वी-फी वर्जन 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.2,IP54 और NFC इसके साथ ही आपको आईआर ब्लास्टर भी मिलता है। अगर आप इस फोन को Flipkart से खरीदते हैं तो वहां पर आपको कुछ बैंक्स के क्रेडिट कार्ड पर आपको 3 से ₹4000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा और उस प्राइस रेंज के पर यह फोन एक वैल्यू बहुत ही वैल्यू फॉर मनी फोन होने वाला है

निष्कर्ष

Infinix Note 40 5G एक बजट स्मार्टफोन है, जो अपने बड़ीया फीचर्स और किफायती मूल्य के साथ एक मजबूत विकल्प बनता है। शानदार डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर, शानदार कैमरा सिस्टम और नए फीचर्स के साथ, यह फोन मध्यम-रेंज बाजार में एक प्रमुख विकल्प के रूप में उभरता है। शुरुआती खरीदारों के लिए वायरलेस चार्जर जैसी अतिरिक्त सुविधाएं इस फोन को और भी आकर्षक बनाती हैं।

Leave a Comment