वनप्लस ने अपना नया फोन OnePlus Nord 4 लॉन्च कर दिया यह फोन OnePlus का आज तक का सबसे मजबूत फोन है, इस समय जितने भी फोन आज तक मार्केट में लॉन्च हुए हैं उन सब में या तो ग्लास या प्लास्टिक का बैक फ्रेम देखने को मिलता था, मेटल बैक वाला फोन आपने शायद ही किसी फोन में देखा होगा। इन सब को देखते हुए वनप्लस ने अपने नये फोन OnePlus Nord 4 मेटल की बॉडी और फ्रेम का इस्तेमाल करके काफी मजबूत फोन बनाया है, साथी में फोन में एक पावरफुल प्रोसेसर, तगड़ी स्टोरेज टाइप, Sony LYT 600 कैमरा सेंसर और पावरफुल बैटरी के साथ पावरफुल चार्जर के साथ लॉन्च कर दिया है चलिए फोन के बारे में थोड़ा और विस्तार में जानते हैं,
OnePlus Nord 4 की तागड़ी डिस्प्ले और डिजाइन
OnePlus Nord 4 डिस्प्ले और डिजाइन की बात करें तो कंपनी में इस फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सिल्वर में लॉन्च किया है इस फोन में आपको पीछे की साइड मेटल की बॉडी देखने को मिलती है वहीं पर पीछे का जो कैमरा क्षेत्र है वहां की कुछ दूरी पर आपको ग्लास का बैक भी देखने को इस फोन में मिलेगा। शायद ही आज तक किसी फोन की कंपनी मेटल फ्रेम वाला फोन अब तक लांच किया होगा और वह लॉन्च भी किया होगा तो 8-10 साल पहले किया होगा। फोन मेटल का होने पर तकरीबन 200 ग्राम से ऊपर का वेट है। सतीश की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 1.74 इंच की एक 1.5k फ्लुऐड एम्युलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की 128 रिफ्रेश रेट और 2150 मिनिट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। अगर आप फोन में मल्टी वीडियो वाचिंग करते हैं तो आपको इस फोन की डिस्प्ले काफी ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि इस फोन मे स्क्रीन तो बॉडी रेशों 93.3% की बहुत ही पतले बेजल्स वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है!
यह भी पढ़े: मार्केट में आग लगाने आ गया Nothing कि तरफ से आने वाला CMF Phone 1
यह भी पढ़े: 12 हजार से कम के इस फोन में Vivo T3 Lite में है 50MP का कैमरा, तगड़ी बैटरी और IP64 की रेटिंग
OnePlus Nord 4 का कैमरा सेंसर
OnePlus में अपने इस नए फोन वाले प्लस नोट फोन में आपको तो सोने के कैमरा सेंसर पीछे की साइड ऑफर करता है में कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 600 (OIS) कैमरा सेंसर, जो की काफी अच्छे क्वालिटी की फोटोस निकाल कर देता है और साथ में आठ मेगापिक्सल का सोने का ही एक अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है जो चोर 112 डिग्री तक एरिया को कवर कर लेता है। इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है क्योंकि काफी ठीक-ठाक सेल्फिश क्लिक कर लेता है, लेकिन इस प्राइस पॉइंट पर Sony का ये कैमरा सेंसर आजकल तो 20 हजार के अंदर में आने वाले काफी फोंस में देखने को मिल रहे हैं लेकिन इस प्राइज के हिसाब से कंपनी को थोड़ी और अच्छे क्वालिटी के कैमरा सेन्सर लाने चाहिए थे, काफी कंपनियों के फोन के कैमरास इसके कैमरा से काफी अच्छे हैं इस प्राइस पॉइंट पर मिलते हैं और साथी में इसमें आपको कंपनी ने पोर्ट्रेट के लिए कोई टेलीफोटो लेंस नहीं दिया है जो की मुझे इस फोन का एक माईनस पॉइंट लगा।
OnePlus Nord 4 की पावरफुल बैटरी और पावरफुल चार्जर
OnePlus कंपनी अपने हर स्मार्टफोन में एक पावरफुल बैटरी और पावरफुल चार्जर तो ऑफर करती ही है आप सभी इससे अच्छी तरह से वाकिफ है, कंपनी ने अपने इस फोन वनप्लस नॉर्ड 4 मय बे 5000 माह की बड़ी बैटरी और 100 वाट का एक सुपर फास्ट चार्जर इन द बॉक्स दे रही है। फोन की बैटरी को जीरो से हंड्रेड परसेंट चार्ज करने के लिए चार्जर को बस आधे घंटे का समय लगता है। जो की काफी अच्छी बात है फोन की बैटरी आराम से आपको एक दिन का बैकअप निकाल कर दे देगी चाहे आप गेमिंग करें या मल्टीमीडिया वाचिंग करें। बस गेमिंग के बाद एक बार आपको फोन दोबारा चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord 4 लोअर वेरिएंट में UFS 3.1 और हायर वेरिएंट में UFS 4.1 की स्टोरेज टाइप देखने को मिलती है और LPDDR5X राम टाइप आपको दोनों ही वेरिएंट में देखने को मिलेगी। इसमें ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आपको इसमें अलग से कोई मेमोरी कार्ड इसमें नहीं लगा पाएंगे क्योंकि यह फोन एक हाइब्रिड सिम स्लॉट वाला फोन है, तो आप अपनी स्टोरेज की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस फोन को खरीदें। आपको इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 135G बैंड, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और सभी फीचर्स भी मिलते हैं इस फोन में आपको 4 साल की OS अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स देखने को मिलेंगे जो कि आज तक किसी भी कंपनी के फोन में आपको नहीं मिलेगा।
OnePlus Nord 4 की कीमत और प्रोसेसर
OnePlus Nord 4 का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 + Gen3 है जो इसे एक परफॉर्मेंस और फास्ट स्पीड प्रदान करता है। इसका अंतूतू स्कोर 11 लाख प्लस है, यह चिपसेट एडवांस्ड AI क्षमताओं और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के साथ आता है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा यह 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है जिससे तेज स्पीड इंटरनेट मिलती है। OnePlus Nord 4 की प्राइस तो अब तक हमें पता नहीं मगर कुछ खबर के अनुसार इस फोन की कीमत 27 हजार से 30 हजार के बीच रहने वाली है, इस फोन के 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाली वेरिएंट में आपको UFS 3.1 Storage Type और 12GBरैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में UFS4.1 Storage Type देखने को मिलेगी और इन दोनों वेरिएंट्स में आपको एलपीटीडीटीआर 5x की रैम टाइप देखने को मिलेगा।