Moto G85: मोटोरोला ने लांच किया गरीबों के बजट में काफी तगड़ा और 3D Curve डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

नमस्ते दोस्तों

आज हम बात करने जा रहे हैं Moto की तरफ से आए हुए एक और नए स्मार्टफोन Moto G85 के बारे में, यह फोन फुली लोडेड और 3D कर्व बेहतरीन डिस्प्ले वाला फोन होने वाला है। इस फोन में आपको भर भर के फीचर्स मिलने वाले जैसे 6.7 इंच की 3D करो और बेजल लेस डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस, 50 मेगापिक्सल सोनी कैमरा सेंसर। दोस्तों कंपनी ने जी प्रिंस पॉइंट में इस फोन को लांच किया ना उसे प्राइस रेंज में इससे तगड़े और खतरनाक फीचर्स आपको अब तक किसी भी फोन में देखने को नहीं मिलेंगे, आई इस फोन के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं की कंपनी आपको इस फोन में कौन-कौन से तगड़े फीचर्स दे रही है,

Moto G85

Moto G85 :

तो चलिए दोस्तों हमसे पहले इसकी डिस्प्ले से शुरुआत करते हैं इस बजट रेंज में आपको यह फोन Moto G85 एक 6.7 इंच का 3D कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट की बात करें तो आपको इस फोन में 120 Hz का pOLED स्क्रीन मिलेगा जिसका टच सैंपलिंग रेट 144 Hz के रिफ्रेश रेट तक जाता है, इसकी प्रोटेक्शन के लिए कंपनी में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है। फोन की डिस्पले को आउटडोर विजिबिलिटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 1600 मिनट की पिक ब्राइटनेस दिया है जो की आउटडोर में भी काफी अच्छी तरह से विजिबल है और इसके डिजाइन की बात करें तो यह फोन आपको दो फिनिशिंग ( Vegan Leather, PMMA finish )और तीन कलर ऑप्शन ( Cobalt Blue, Olive Green, Urban Grey ) में आपको मिलता है। इस फोन को मैंने हाथ में लेकर देखा है Moto G85 का वजन बस मात्र 172 ग्राम का है और फोन 7.59 म मोटा है। यह फोन काफी लाइटवेट और प्रीमियम फिल के साथ आता है, जब आप फोन को हाथ में होल्ड करेंगे तो आपको एक प्रीमियम फीलिंग आएगी !

Moto G85 Specification

Moto G85 के कैमरा और प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसमें काफी तगड़ा 50 मेगापिक्सल का सोनी LYTAI 600 शेक फ्री OIS कैमरा मिलता है जो लगातार आपको क्लियर फोटो और वीडियो कैप्चर करके देगा। सोने के इस कैमरा सेंसर में आपको क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जो अंधेरी वाली जगह में भी 4 गुना अच्छा काम करता है और इसके साथ ही आपको एक 8 MP का पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है जो माइक्रो और डेप्थ सेंसर का भी काम करता है, जिससे कि आप काफी अच्छी टाइम में की रेंज वाली फोटो क्लिक कर पाएंगे। मुझे अभी तक इस बजट रेंज में किसी भी फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को नहीं मिला था। लेकिन आपको इस फोन में काफी तगड़ा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है जो बहुत ही खूबसूरत और तगड़ी क्वालिटी की सेल्फी निकलता है।

Moto G85 Specification

इन सबको तगड़ा बनाने के लिए आपको तो पता है बाकी एक अच्छा प्रोसेसर होना जरूरी है। जब तक किसी फोन में एक अच्छा प्रोसेसर नहीं होता है तो उसे फोन के कैमरा की इमेज प्रोसेसिंग इतनी अच्छी नहीं निकाल कर आती है लेकिन आपको इस फोन में इस प्राइस पॉइंट पर काफी अच्छा और पावरफुल Snapdragon 6s Gen 3  5G प्रोसेसर देखने को मिलता है, इसका अंतूतू स्कोर 4 लाख 80 हजार से 5 लाख तक आता है। जो आपको एक नेक्स्ट लेवल की 5G परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस फोन का प्रोसेसर आपको स्मूथ गेम और फोटोग्राफी फीचर्स में काफी मनोरंजन और उत्साह प्रदान करता है।

Moto G85 Price

यह भी पढ़े: मार्केट में आग लगाने आ गया Nothing कि तरफ से आने वाला CMF Phone 1

यह भी पढ़े: 12 हजार से कम के इस फोन में Vivo T3 Lite में है 50MP का कैमरा, तगड़ी बैटरी और IP64 की रेटिंग

आपको इस फोन Moto G85 में 13 5G बैन्ड मिलते हैं जो काफी तगड़ी इंटरनेट स्पीड आपको देता है। इस फोन में आपको एक 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 33 वाट का चारजर मिलता है जो की ठीक-ठाक है। जो ज्यादा से ज्यादा एक घंटे में फोन को फुल चार्ज कर देता है। इस फोन की कनेक्टिविटी और फीचर की बात करें तो आपको इसमें मोटो का स्मार्ट कनेक्ट फीचर देखने को मिलता है जो कि इसके फ्लैगशिप  स्मार्टफोन Moto Edge 50 Ultra में भी देखने को मिला है और इस फोन OS की बात करें तो आपको इसमें मोटो की तरफ से आए नया हेलो मोटो यूआई देखने को मिलता है

Moto g85

यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इस फोन को  2 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट कंपनी में देने का वादा किया है। इस फोन के प्रोटेक्शन की बात करें तो आपको इसमें और पाक और एडवांस गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन देखने को मिलता है और साथ में IP52 की रेटिंग देखने को मिलती है। इसमें आपको प्राइवेसी के लिए वोटो की तरफ से आने वाले थिंक ढाल प्रोटेक्शन में मिलती है जो आपका डाटा को थरे्ड से बचाने में मदद करता है। चलिए अब इसकी प्राइस की बात करते हैं आपको यह फोन तो वेरिएंट में देखने को मिलेगा 8GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत ₹17,999 रुपए हैं और 12GB रैम प्लस 256GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत ₹19,999 रुपए है!

निष्कर्ष

Moto G85 एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच का 3D कर्व pOLED डिस्प्ले, 50MP सोनी OIS कैमरा, और पावरफुल Snapdragon 6s Gen 3 5G प्रोसेसर है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, और एंड्रॉयड 14 आधारित हेलो मोटो यूआई के साथ आता है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17,999 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है। कुल मिलाकर, यह फोन बेहतरीन फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ एक शानदार विकल्प है।

Leave a Comment