New Motorola Edge 50 Ultra Specs And Review: मोटोरोला ने अपना नया फोन Motorola Edge 50 Ultra को आज ही ग्लोबल लॉन्च कर दिया है मोटोरोला के इस फोन में अपने सेगमेंट मे तगड़े तगड़े पिक्चर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी दे रहा है इससे पहले मोटोरोला ने अपनी इस सीरीज में इसका प्रो और विजन वर्जन लॉन्च किया था जिनकी कैमरा और फीचर्स काफी तगड़ी निकल कर आई इन दोनों के फीचर्स यूजर्स ने बहुत पसंद किया और अब मोटोरोला इन दोनों का बड़ा भाई Motorola Edge 50 Ultra कुछ और खास फीचर्स जैसे Processor, Pro Camera Setup,100x Zoom, AI Magic Canvas जैसे और अच्छे-अच्छे फीचर्स के साथ लांच कर दिया है तो चलिए दोस्तों हम इस फोन के बारे में और विस्तार से जानते हैं
New Motorola Edge 50 Ultra Specs And Review: Motorola Edge 50 Ultra की डिस्प्ले
New Motorola Edge 50 Ultra Specs And Review: इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस फोन में 6.7 की एक pOLED 3D Curve और Borderless वाले डिस्प्ले के साथ-साथ 1220p सुपर एचडी डिस्प्ले मिलती है जो की देखने में काफी सुंदर लगती है जिसमें आपको 1.5k रेजोल्यूशन के साथ-साथ 144Hz आज का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट जो आपको Gaming Mode में देखने को मिलता है जिससे कि इस फोन की डिस्प्ले एकदम मक्खन के जैसे स्मूथ है और 2500 nits की Peak btightness,HDR10, Amazon HD Streaming, Netflix HD Streaming, SGS Blue Light और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते है इसमें आपको Pantone Validated और Pantone Skintoon Validated वाली डिस्प्ले मिलती है जो इस फोन को World first Pantone Validated कैमरा और डिस्प्ले वाला फोन बनाता है इस फोन में रियल कलर और स्किन टोन वाली फोटो देखने को मिलेगी। इस फोन में आपको डिस्प्ले टॉप लेवल की देखने को मिलती है
New Motorola Edge 50 Ultra Review and Specs: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
New Motorola Edge 50 ultra Review and Specs: आपको तीन कलर वेरिएंट Forest Grey, Nordic Wood और Peach Fuzz में देखने को मिलेगा तीनों कलर में फोन काफी खूबसूरत दिखता है इसमें आपको एक कलर Nordic Wood को दुनिया का पहला नेचुरल वुड फिनिश वाला फोन मिलता है इसके पीछे की डिजाइन की बात करें तो आपको इसके दो कलर फॉरेस्ट ग्रे और पिच भुज में silicon vegan leather finish और नॉर्डिक Wood में Real wood finish मिलता है और इसमें आपको precision cut aluminium frame मिलता है इसकी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए आपको इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है इसमें आपको नोटिफिकेशन और इनकमिंग कॉल और अलार्म के लिए लाइट अलर्ट भी मिलता है और इसका वेट 197 ग्राम है फोन Design और Lookvoice काफी तगड़ा होने वाला है जब इस फोन को आप हाथ में लेंगे तो क्या ही फीलिंग आएगी मजा आ जाएगा।
New Motorola Edge 50 Ultra Specs And Review: Motorola Edge 50 Ultra का कैमरा
New Motorola Edge 50 Ultra Specs and Review: इस फोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसमें पीछे की साइड 3 कैमरा सेटअप मिलते हैं जो आपको काफी तगड़ी फोटोस निकाल कर देंगे। आपको इसमें Main कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है जो OIS के साथ आता है और 50 मेगापिक्सल का Ultra Wide कैमरा मिलता है जो एक माइक्रो कैमरा का भी काम करता है इसका एपर्चर f/2.0 है इसके साथ ही तीसरे कमरे की बात करें तो आपको उसमें 64 मेगापिक्सल का Telephoto Optical Zoom Lens जिसका एपर्चर f/2.4 aperture और OIS के साथ आता है अगर आप इसके पोट्रेट मॉड से फोटो क्लिक करते हैं तो वह आपको DSLR जैसी फोटो निकाल के देता है जो देखने में काफी लगती हैइस फोन की कैमरा में आपको AI फीचर्स मिलता है जिसका काम है अगर आप कोई फोटो क्लिक कर रहे हैं और आपका हाथ थोड़ा बहुत अगर हील जाता है तो भी आपकी फोटो एकदम क्लियर आएगी इसमें आपको इंटेलिजेंट ऑटो फोकस ट्रैकिंग फीचर भी मिलता है अगर हम इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जो ऑटो फोकस के साथ आता है अगर आप भी सेल्फी लग रहे हम तो आपको इस फोन का फ्रंट कैमरा बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि इसके 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बहुत तगड़ी क्वालिटी की सेल्फी कैप्चर करता है!
New Motorola Edge 50 Ultra Review and Specs: स्टोरेज और बैटरी
New Motorola Edge 50 ultra Review and Specs: Motorola Edge 50 ultra आपको दो वेरिएंट 12/512 और 16/1TB मे अवेलेबल है जिसका स्टोरेज टाइप UFS4.0 और रैम टाइप LPDDRX5 है इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो काम से कम 40 घंटे तक आराम से चलेगी और इसको चार्ज करने के लिए आपको मोटो का 125 Watt का टर्बो पावर चार्जर जो आपके फोन को 20 से 25 मिनट में फुल चार्ज कर देगा और इसके साथ ही आपको इसमें 50 वाट की वायरलेस चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है इससे की अपने फोन को वायरलेस रिचार्ज कर पाओगे
New Motorola Edge 50 Ultra Review and Specs: Motorola Edge 50 ultra का प्रोसेसर
इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो कि 4mm पर निर्धारित है और एक powerful प्रोसेसर है Read more: Oppo f27 Pro plus
New Motorola Edge 50 Ultra Review and Specs: फीचर्स और कनेक्टिविटी
फीचर्स :
- Moto unplugged
- Moto secure
- Moto connect
- 50 Watt wireless charger and 125 super fast wire charger
- IP 68 underwater protection
- On display fingerprint
- 144Hz 3D curved display
- pantone validated colors
- 100X AI super zoom
- Moto AI
- NFC
और इसके साथ में आपके फोन में Dual Stereo Speakers जो Dolby Atmos की तरफ से आते हैं ! इसके स्पीकर्स काफी लाउड है आपको तीन माइक्रोफोन से मिलते हैं!
कनेक्टिविटी : इसमें आपको 17 5G band मिलते हैं और ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन 5.4 और लेटेस्ट Wifi वर्जन 7 मिलता है इस फोन में आपको एनएफसी भी मिलता है इसमें आप एक फिजिकल सिम और एक eSimका use कर पाएंगे! इसमें 3.0GHz Qualcomm का Kryo CPU , Qualcomm Adreno का GPU, Qualcomm Hexagon का NPU और साथ मे Qualcomm AI Engine मिलते हैं। अगर हम इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको मोटो का हेलो मोटो यूआई देखने को मिलता है इसमें आपको नए-नए फीचर्स और मोटो के मोटो जेस्चर मिलते हैं मुझे बस एक बात अच्छी नहीं लगी इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की आपको ऐप लॉक नहीं मिलता अगर आप किसी ऐप को लॉक करना चाहते हैं तो बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के उसको लॉक नहीं कर पाएंगे। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें आपको 3 साल का गारंटीड OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है जो की काफी अच्छी बात है
New Motorola Edge 50 Ultra Review and Specs: Motorola Edge 50 Ultra का Price
New Motorola Edge 50 Ultra Review and Specs: इस फोन की प्राइस की बात करें तो एयरफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है फ्लिपकार्ट पर तो अभी बस 12GB RAM और 512Gb Storage वाला वेरिएंट दिख रहा है जिसकी कीमत 54,999 है फिर भी अगर अंदाजा लगाया जाए तो 16GB RAM और 1TB Storage वाला वेरिएंट कीमत 59,999 के करीब हो सकती है जो मुझे अच्छा नहीं लगा क्योंकि इस प्राइस पर दूसरी कंपनियां आपको इससे कहीं पावरफुल प्रोसेसर प्रदान करते हैं इसकी प्राइस रेंज के हिसाब से इसका प्रोसेसर थोड़ा सा डाउनग्रेड लगा। और फ्लिपकार्ट पर अगर इस फोन को आप एचडीएफसी बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सेमी और नॉन एमी ट्रांजैक्शन पर आपको 5000 तक की छूट मिल जाएगी फोन की पहली सेल आपको 24 जून को 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर मिलेगी!
New Motorola Edge 50 Ultra Review and Specs: निष्कर्ष
मोटोरोला ने अपने नए Edge 50 Ultra के साथ स्मार्टफोन बाजार में एक प्रभावशाली प्रवेश किया है। इस फोन में 6.7 इंच की pOLED 3D Curve Display, 1220p सुपर एचडी रेजोल्यूशन, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64MP टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं, जो 100x ज़ूम और इंटेलिजेंट ऑटो फोकस ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान करता है। कुल मिलाकर, Motorola Edge 50 Ultra अपने शानदार फीचर्स और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ एक आकर्षक विकल्प है।