Oppo Reno 12: फोन को चलना होगा और भी आसान मिलेंगे भर-भर के AI फीचर्स और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी

Oppo ने अपने रेनो सीरीज में दो और नए स्मार्टफोन Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं , शुरू से ही रेनो सीरीज भारतीय बाजार में डिस्प्ले, डिजाइन और कैमरा क्वालिटी को लेकर काफी चर्चा में रही है। आपको इन दोनों फोन में AI फीचर और स्टाइलिश लुक साथ कुछ और नए-नए फीचर्स और तगड़ी स्पेसिफिकेशन के साथ में दोनों फोन देखने को मिलेंगे। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Oppo Reno 12 के बारे में बात करेंगे। आपको इस फोन में भी काफी सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो आपको Oppo Reno 12 Pro में भी  देखने को मिलेंगे। चलिए जरा इस फोन के बारे में थोड़ा और विस्तार में जानते हैं,

Oppo Reno 12

Oppo Reno 12 की डिस्प्ले

Oppo Reno 12 मैं आपको एक फुल एचडी प्लस अमोलेड 3D कर्व डिस्प्ले देखने को मिलती है, जोगी 120Hz की रिफ्रेश रेट को और 1200 नीट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। स्क्रीन टू बॉडी रेशों की बात करें तो आपको इसमें 93.2% की स्क्रीन टू बॉडी रेशों देखने को मिलता है। फोन का स्क्रीन काफी हद तक बेजल लेस डिस्प्ले है क्योंकि इसमें साइड के बेजल ना के बराबर दिखाई देते हैं और यह फोन 1.07 बिलियन कलर और HDR10+ सर्टिफाइड FHD+ स्क्रीन है, और यह फोन स्प्लैश टच और टच ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स के साथ आता है जिससे की बारिश के मौसम में भी आपके फोन की डिस्प्ले अच्छे से काम करेगी। आपको इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा और इसके डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो आपको इसमें हाई स्ट्रैंथ का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। जिससे कि आपका फोन अगर आपकी पॉकेट से गिर भी जाता है तो फोन को कुछ नहीं होता है।

Oppo Reno 12 का डिजाइन

Oppo Reno 12 में काफी अच्छी डिजाइन देखने को मिलेगी इसके बैक साइड में आपको ग्लास फिनिश वाला एक इंडस्ट्री फर्स्ट फ्यूचरिस्टिक फ्लूइड डिजाइन देखने को मिलेगा। कंपनी में इस फोन को तीन कलर ऑप्शन एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और सनसेट पिच में लॉन्च किया है। इस फोन के वजन और मोटाई की बात करें तो इसका वजन मात्र 177 ग्राम और 7.6mm मोटा है। जो हाथ में लेने पर काफी हल्का और प्रीमियम फील होता है। Oppo Reno 12 में आपको एक सुपर स्ट्रांग एलॉय फ्रेमवर्क वाला 360 डिग्री डैमेज प्रूफ अरमौर बॉडी प्रोटेक्शन देखने को मिलता है जो कि आपका फोन को काफी मजबूत प्रोटेक्शन देता है।

Oppo Reno 12 Price

Oppo Reno 12 का कैमरा

Oppo Reno 12 में आपको एक 50 मेगापिक्सल का Sony  LYT 600 कैमरा सेंसर देखने को मिलता है जो OIS को भी सपोर्ट करता है। इस कमरे से आप काफी तगड़ी-तगड़ी फोटोस और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे और इस फोन का कैमरा AI फीचर्स से भी लैस देखने को मिलता है जो आपको सोशल मीडिया रेडी फोटोस भी निकाल कर देता है और साथ में आपको इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा दिया है जो काफी स्टनिंग और रियल स्किन टोन वाली नेचुरल फोटोस क्लिक करता है। इसका कैमरा फीचर्स मैं आपको एक प्रो पोट्रेट मॉड भी मिलता है जिससे आप स्टूडियो क्वालिटी पोर्ट्रेट निकाल पाएंगे जो देखने में काफी अच्छा लगता है जैसे कि आपने फोटो किसी DSLR से ली हो।आप इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से 4K 60fps में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Oppo Reno 12 AI फीचर्स

Oppo Reno 12 में आपको भर-भर के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपको इसके प्रो वेरिएंट Oppo Reno 12 प्रो में भी देखने को मिलते हैं,
1. AI Eraser 2.0: AI Eraser देखने को मिलता है जिससे कि आप अपने फोटोस के बैकग्राउंड में अनवांटेड चीजो को सर्किल करिए और बस एक क्लिक में उसको विलेज कर दीजिए।
2. AI Best Face: AI Best Face से आप अपने किसी भी फोटोस अगर आपका फेस सही से कैप्चर नहीं हुआ है तो यह की मदद से आप उसको एकदम रियल के जैसे कर पाएंगे। जैसे कि अगर आपकी आंख फोटो में बंद है तो ए की मदद से फोन आपकी आंखों को खोल देता है।

Oppo Reno 12 Specification

यह भी पढ़े: मोटोरोला ने लांच किया गरीबों के बजट में काफी तगड़ा और 3D Curve डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

यह भी पढ़े: 12 हजार से कम के इस फोन में Vivo T3 Lite में है 50MP का कैमरा, तगड़ी बैटरी और IP64 की रेटिंग

3. AI Clear Face: AI Clear Face से आप अपनी फोटोस को एक गॉर्जियस एचडी लुक दे सकते हैं जैसे कि आप अगर कई सारे लोगों के साथ एक ग्रुप सेल्फी लेते थे तो पहले कई लोग बुला रहे थे लेकिन ओप्पो ए की मदद से आप एक बढ़िया और गॉर्जियस फोटो निकाल सकते हैं।
4. AI Studio: AI Studio से आप अपनी फोटोस का Use करके आप अपना एक AI अवतार क्रिएट कर सकते हैं जो काफी मजेदार लगता है।
5. AI Smart Image Matting 2.0: AI Smart Image Matting से आप अपने पिक्चर्स में कुछ क्रिएटिविटी करके people, pets  और stickers अपने बैकग्राउंड में ऐड कर सकते हैं।
6. AI LinkBoost: AI LinkBoost से आपको आपको एक बेहतर कनेक्टिविटी और फास्टर शेयरिंग मिलता है जो नेटवर्क की कंडीशन को मैटर नहीं करता और स्मूथली काम करता है बस आपको एक सिंगल स्ट्रांग वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत है लाइक शॉपिंग सेंटर और जब आप घर पर हो।
7. Beacon link: Beacon link की मदद से आप अगर आपके फोन में सिगनल नहीं है या फिर Low सिगनल है तो अपने ब्लूटूथ कनेक्शन की सहायता से एकदम क्लियर वॉइस कॉल कर सकते हैं! इसका Range  30 मीटर तक का रहता है।
इसके साथ भी आपको इसमें एक AI रिकॉर्डिंग, AI समरी, AI टूलबॉक्स, AI राइटर, AI स्पीक क्लियर वॉइस जैसे काफी सारे AI फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपको फोन को इस्तेमाल करने में और भी सहायता प्रदान करते हैं।

Oppo Reno 12 बैटरी और प्रोसेसर

Oppo Reno 12 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो कि आपको आराम से एक दिन का बैटरी बैकअप निकालकर दे देगी और इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको कंपनी ने 80 वाट का सुपर क फ्लैश चार्ज चार्जर दिया है जिससे कि आप अपने फोन को जीरो से हंड्रेड बस 45 मिनट में चार्ज कर पाएंगे। Oppo Reno 12 में आपको डायमंड सिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर मिलता है जो कि आपको इसके प्रो वेरिएंट में भी देखने को मिलता है उसका अंतूतू स्कोर 7 लाख 20 हजार करीब आता है जो डे टुडे लाइफ यूज में काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है। आपको फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम में कलर ओस 14.1 देखने को मिलता है जो की एंड्रॉयड 14 पर चलता है। कंपनी इसमें आपको 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी प्रोवाइड कराती है।

Oppo Reno 12 Price

Oppo Reno 12 का प्राइस

इसकी प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इसको एक ही वेरिएंट 8GB रैम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 32,999 रखी गई है। इसमें जो राम टाइप lpdr4x हैं और स्टोरी बीएफ 3.1 टाइप है।इस फोन को अभी Flipkart पर बाय करते हैं तो आपको लगभग सभी बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन पर ₹3000 का एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा जिससे कि अपन आपको 29,999 पड़ेगा।

Leave a Comment