Realme GT 6 Specification: Xiaomi और Motorola को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च कर दिया शानदार परफॉर्मेंस वाला अपना नया फोन

आज हम सब रियल में की तरफ से आए नए स्मार्टफोन Realme GT 6 के बारे में बात करेंगे। रियलमी एक चीनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर कंपनी है जिसकी शुरुआत Li Bingzhong ने 4 May 2018 में किया था रियलमी ओप्पो का एक सब ब्रांड है यह 2021 से भारतीय बाजार में अपनी ठाट जमा के बैठा है और आज फिर इसने अपना एक नया फोन Realme GT 6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है तो चलिए जानते इस फोन के बारे में की आखिर इस फोन में क्या खास बाते है।

Realme GT 6

Realme GT 6 Specification: डिस्प्ले और डिजाइन

इसके डिजाइन की बात की जाए तो इस फोन की चौड़ाई 75.1 म म, लंबाई 162 म और 8.6 म पतला है इसके वेट 201 ग्राम है यह फोन आपको थोड़ा सा भारी लगेगा क्योंकि इसके बैक में आपको एक गिलास बॉडी मिलती है और इसमें आपको बड़ी बैटरी भी मिलती है इसी करण इस फोन का वजन थोड़ा ज्यादा है इस फोन में आपको एक प्लास्टिक फ्रेम लगता है जो कि इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से अच्छा नहीं लगता क्योंकि आपको इसी प्राइस पार्ट में बहुत से फोन में मेंटल प्रेम मिलता है।

Realme GT 6 Specification
इस फोन का डिस्प्ले की बात करते हैं इसमें आपको एक 6.7inch का 1.5k का LTPO अमोलेड डिस्पले मिलता है और गोरिल्ला ग्लास victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है 6000 नीड्स की पिक ब्राइटनेस के साथ एक बेहतरीन डिस्प्ले मिलता है यही डिस्प्ले आपको इसके पिछले वाले वेरिएंट Realme GT 6T में देखने को मिला था वही डिस्प्ले इसमें भी है इसमें आपको एक बेहतरीन स्क्रीन बॉडी रेशओ जिस से साईड के बेजल बहुत ही पतले है

Realme GT 6 Specification

Realme GT 6 Specification: कैमरा

आपको इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जो सोने का आईएमएस 615 सेंसर है जिससे आप 4K वीडियो 60fps और 30 एफसी पर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और आपको इसके पीछे की साइड तीन कैमरा सेटअप मिलते हैं 50 मेगापिक्सल का सोनी का (LYT-808) 0IS कैमरा मिलता है जो आपको वनप्लस 12 में भी मिलता है इसका कैमरा आपको एक बेहतर क्वालिटी वाली और ब्राइटर फोटो जिसमें कम से कम नॉइस वाले फोटोस निकाल कर देगा और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग का (S5KJN5) 2X टेलीफोटो ऑप्टिकल जूम 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइड कैमरा मिलता है इसके कैमरा में आपको एक ए फीचर मिलता है जिससे कि आप अंधेरे वाली जगह में भी एक डिटेल और बहुत ही बढ़िया क्वालिटी वाली फोटोस निकाल सकते हैं क्योंकि इसके कैमरा में आपको यही नाइट विजन मोड़ आता है जो अंधेरे वाली जगह में या एक ही साथ बहुत अच्छे से काम करता हैयह भी पढ़े: xiaomi-14-civi

Realme GT 6 Specification: बैटरी और चार्जर

इस फोन की बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 5500 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिससे कि आप अगर कहीं आउटडोर में जा रहे हैं तो एक बार फोन को चार्ज के लिए तो आपको बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है आराम से आपको तीन तक निकल कर दे देगी। इसमें आपको बड़ी बैटरी के साथ एक 120W Gallium Nitride का बड़ा चार्जर भी मिलता है जो आपके फोन को कम से कम 40 मिनट में जल्दी से फुल चार्ज कर देगा।

Realme GT 6 Specification: Realme GT 6 के फीचर्स

Realme GT 6 Specs

इस फोन में आपको एक AI स्मार्ट रिमूवर टूल पिक्चर मिलता है जो कि आपका फोटोस में अनवांटेड चीजों को अगर आपको रिमूव करना हो तो बस आप उसको एडिट क्षेत्र में जाकर सर्किल करिए और रिमूव कर दीजिए और इसके साथ-साथ आपको इसमें Indisplay फिंगरप्रिंट, 360 डिग्री एनएफसी, क्वालकॉम का Adreno 735 GPU, वाई-फाई 6, IP 64,ब्लूटूथ 5.4 मिलता है। आपको इसमें एक आईसबर्ग कूलीन्ग सिस्टम भी मिलता है जो आपके फोन को ठन्ढा रखने में मदत करता है। इस फोन में आपको बेहतर कनेक्टिविटी के लिए तेरा 5G बैन्ड दिए गए हैं और उसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको रियलमी की तरफ से आने वाला ColorOS V14.0.2 मिलता है जो एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 15 पर चलता है यह भी पढ़े: Oppo F27 Pro plus

Realme GT 6 Specification: प्रोसेसर और स्टोरेज

Realme GT 6 में आपको ड्रैगन का स्नैपड्रैगन 8S Gen 3 मोबाइल प्लेटफार्म का प्रोसेसर मिलता है जिसकी प्राइमरी Clock speed 3GHz है और सेकेंडरी 2.8GHz है। इस फोन में अंतूतू स्कोर लगभग 1.65M प्लस आता है । इसके स्टोरेज की बात करे तो यह फोन आपको तीन वेरिएंट में मिलता है।

  • 8 GB RAM / 256 GB ROM जिसकी कीमत ₹40,999 है
  • 12 GB RAM / 256 GB ROM जिसकी कीमत ₹42,999 है
  • 16 GB RAM / 512 GB ROM जिसकी कीमत ₹44,999 है

इसमें आपको काफी बड़ी स्टोरेज मिलती है इसमें जो 512 जीबी का स्टोरेज है आपको बस इसके हाईयर वेरिएंट में देखने को मिलता है आईफोन मुझे सभी तरह से एक बढ़िया फोन लगा है बस इसकी प्राइस थोड़ी है कम से कम सी प्राइस 35 से लेकर 40 हजार के बीच में होता तो यह फोन एक वैल्यू फॉर मनी फोन बन सकता है अगर यह आपको किसी ऑफर के चलते है 40 हजार के अंदर मिलता है तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है।

आशा की आपको यह ब्लॉक पसंद आया होगा। अपने विचार और सुझाव में कमेंट करके जरूर – जरूर बताएं। धन्यवाद!

Leave a Comment